सपाइयों ने उठाई रायबरेली को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, बोले- 18 घंटे किसानों को मिले बिजली

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ता
प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ता


रायबरेली: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपते हुए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने रायबरेली जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए प्रदेश सरकार से मांग की। वहीं बिजली निर्बाध रूप से 18 घंटे बिजली देने की मांग भी की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि इस समय धान रोपाई का सीजन है और अभी भी 70% क्षेत्र धान की रोपाई से वंचित है। इस समय जनपद में 6 से 8 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। अखिलेश यादव की सरकार में 18 घंटे बिजली किसानों को मिला करती थी। वहीं आज प्रदेश में 6 से 8 घंटे बिजली किसानों को मिल पा रही है और किसान परेशान है।

नहरों में मांग के अनुरूप पानी नहीं मिल पा रहा है। सारी नहरे सूख गई हैं। किसान की फसल चौपट हो गई है। जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए जो बिजली आ रही है उसे 18 घंटे निर्बाध रूप से रायबरेली के किसानों को मिलनी चाहिए। नहरों में जो मांग है उसके अनुरूप किसानों को पानी मिलना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूरिया खाद के लिए इस समय हाहाकार मचा हुआ है। मजबूरी में किसान डुप्लीकेट खाद लेने की मजबूर है। उन्होंने कहा कि जनपद में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और पुलिस अपराधियों को पकड़ने की बजाय उनको संरक्षण दे रहे हैं।बछरावां पुलिस पर आरोप लगाते हुए इन्होंने कहा कि बछरावां में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधायक राहुल लोधी, पूर्व सदर प्रत्याशी आरपी यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।










संबंधित समाचार