सोनौली नगर पंचायत: अध्यक्ष और सभासद पदों के लिये जानिये कुल कितने नामांकन हुए दाखिल, मिलिये इन प्रत्याशियों से

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले में निकाय चुनाव की कवरेज मतलब सिर्फ और सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़। इसी चैनल पर आपने सबसे पहले देखा था कि सपा, भाजपा व अन्य दलों ने किसे बनाया अपना उम्मीदवार। अब हम आपको डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में बता रहे हैं कि आपके सौनौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किस पार्टी के लिए किस उम्मीदवार ने भरा है नामांकन पत्र।

सपा प्रत्याशी बैजू यादव ने दाखिल किया नामांकन
सपा प्रत्याशी बैजू यादव ने दाखिल किया नामांकन


सोनौली (महराजगंज): हमने आपको सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर दी थी कि आपके यहां सपा, भाजपा, बसपा, कांग्रेस ने किसे अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अब हम आपको बता रहे हैं कि आपके यहां सौनौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किस पार्टी से किस उम्मीदवार ने भरा है नामांकन पत्र और क्या है निर्दलियों की स्थिति। 

महराजगंज जिले में निकाय चुनाव की कवरेज मतलब सिर्फ और सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़। 
निकाय चुनाव की पल-पल की खबरों से अपडेट रहने के लिए अभी तुरंत नि:शुल्क डाउनलोड करें डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप: https://www.dynamitenews.com/mobile

भाजपा प्रत्याशी अखिलेश त्रिपाठी ने भरा पर्चा 

सौनौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर घमासान

सोनौली नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए भारी घमासान देखा जा रहा है। सभी प्रमुख दलों से टिकट पाए प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी आज अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

 बसपा प्रत्याशी कामना त्रिपाठी ने भरा नामांकन

सोनौली नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए सपा से बैजू यादव, भाजपा से अखिलेश त्रिपाठी, बसपा से कामना त्रिपाठी, कॉंग्रेस से हबीब खान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो वहीं  निर्दलीय उम्मीदवारों में कन्हैया जायसवाल, महेंद्र, दीपक कुमार, रमेश, मीना, अब्दुल अहद ने पर्चा दाखिल किया।










संबंधित समाचार