जानिये महराजगंज नगर निकाय चुनाव के लिये अब तक जिले में कुल कितने हुए नामांकन, पढ़ें ये जरूरी अपडेट
महराजगंज में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है। नामांकन के लिये प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ने लगी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये अब तक जिले में कुल कितने नामांकन हुए।
महराजगंज: जनपद की फिजाओं में एक बार फिर से चुनावी बयार तेजी से बहने लगी है। हर चौक-चौराहे पर नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही है। जिले की 2 नगर पालिकाओं और 8 नगर पंचायतों में 4 मई को मतदान होना और नामांकन खत्म होने के लिये अब 24 घंटे से भी कम का समय बाकी रह गया है। जिले की दो में से एक ही नगर पालिक परिषद के अध्यक्ष पद के लिये अब तक केवल 1 नामांकन भरा गया है।
नगर पालिका परिषद- अध्यक्ष
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद की 2 नगर पालिकाओं की बात करें तो शनिवार शाम तक केवल नगर पालिक परिषद महराजगंज के अध्यक्ष पद के लिये अब तक 1 नामांकन दाखिल हुआ है। नौतनवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर अब तक कोई नामांकन नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें |
नगर पंचायत आनन्दनगर: जानिये अध्यक्ष और सभासद के लिये दाखिल नामांकन पत्रों और प्रत्याशियों के बारे में
नगर पालिका परिषद- सदस्य
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद की दोनों नगर पालिका परिषद के सदस्यों के लिये कुल 66 उम्मीदवार अपना नामांन दाखिल कर चुके हैं। नगर पालिक परिषद महराजगंज के सदस्य के लिये 35 और नौतनवा नगर पालिका परिषद के सदस्य के लिये 31 नामांकन दाखिल हुए हैं।
नगर पंचायत- अध्यक्ष और सदस्य
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद की 8 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिये अब तक कुल 12 नामांकन दाखिल हो चुके है। सभी 8 नगर पंचायतों के सदस्य पद के लिये कुल 198 नामांकन दाखिल हो चुके है। सदस्य पद पर सबसे ज्यादा नामांकन नगर पंचायत बृजमनगंज से (45) हुए है जबकि इसके बाद नगर पंचायत चौक (39) और नगर पंचायत पनियरा (35) है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जिले भर का देखिये क्या है आंकड़ा, किस नगर पालिका और नगर पंचायत में दाखिल हुए अध्यक्ष और सभासद के कितने पर्चे