Sant Kabir Nagar: दुपट्टे से लटकता मिला छात्रा का शव, कमरे में दृश्य देख घरवाले रहे दंग

डीएन ब्यूरो

संत कबीर नगर में एक 15 वर्षीय छात्रा का शव उसके कमरे में दुपट्टे से लटका हुआ मिला। छात्रा की पहचान ईशा गुप्ता के रूप में हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


संत कबीर नगर: महुली थाना के सिसवनिया गांव में बुधवार को शाम के समय कमरे में एक छात्रा दुपट्टे से लटकती मिली। वह शाम के समय पिता,मां व भाई संग गेहूं फसल की सिंचाई के लिए गयी थी। पिता के कहने पर कुछ देर बाद वह वापस घर चली गयी थी। सिंचाई के बाद स्वजन घर पर पहुंचे। कमरे का दृश्य देखकर दंग हो गए। इनके रोने-बिलखने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें | बलिया में सुबह-सुबह मचा हड़कांप, बगीचे का नजारा देख उड़े होश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महुली थाना के सिसवनिया गांव निवासी 15 वर्षीय ईशा गुप्ता निकट के घोलवा गांव स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी। वह बुधवार को विद्यालय में गयी थी। विद्यालय से घर आने के बाद वह इस दिन शाम के करीब चार बजे अपने पिता 45 वर्षीय चंद्रशेखर गुप्ता, 44 वर्षीय मां प्रमिला गुप्ता व 10 वर्षीय भाई आदित्य गुप्ता के साथ गांव के निकट गेहूं फसल की सिंचाई करने चली गई थी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, होटलों में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश

शाम के करीब 5:30 बजे अंधेरा होने पर पिता ने उन्हें घर पर भेज दिया। थोड़ी देर बाद पिता, मां व भाई फसल की सिंचाई करके घर पहुंचे। वह कमरे में कुंडी में दुपट्टे से लटकती हुई मिली। यह देखकर ये लोग रोने-बिलखने लगे। इस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा गया। 










संबंधित समाचार