Sanoj Mishra Arrested: निर्देशक सनोज मिश्रा को पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

निर्देशक सनोज मिश्रा गिरफ्तार
निर्देशक सनोज मिश्रा गिरफ्तार


मुंबई: वायरल हुई मोनालिसा को अपनी फिल्म में भूमिका ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रविवार को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई है।

बता दें कि मध्य प्रदेश की रहने वाली एक लड़की ने सनोज मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

निर्देशक सनोज मिश्रा गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 6 मार्च 2024 को निर्देशक के खिलाफ बलात्कार, मारपीट, गर्भपात कराने और धमकी देने सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद 30 मार्च को 45 वर्षीय सनोज मिश्रा को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया और उन्हें नबी करीम पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस मुख्यालय में मचा बवाल.. 10वीं मंजिल से ACP ने छलांग लगाकर की खुदकुशी

सनोज मिश्रा शिकंजे में 

महाकुंभ 2025 के दौरान सनोज मिश्रा अचानक चर्चा में आ थे, जब उन्होंने महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म ऑफर की थी।

सनोज पर लगातार कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले भी सनोज के पूर्व साथी और फिल्म प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने उन पर कई आरोप लगाए हैं, जिनमें से एक यह है कि डायरेक्टर ने मोनालिसा को अपने जाल में फंसा लिया है।

पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि सनोज ने उसे चुप करवाने के लिए उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे, जिसे वायरल करने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें | चिन्‍मयानंद केस: लड़की के परिवार को लेकर पुलिस दिल्ली रवाना, SC ने दिए थे निर्देश

इसके बाद वह फिल्म में काम मिलने के लालच में सनोज के साथ मुंबई रहने लगी, जहां निर्देशक ने लगातार पीड़िता का शोषण किया। यहां तक कि तीन बार जबरन उसका एबॉर्शन भी कराया। हालांकि, इस मामले में अभी सनोज मिश्रा या उनकी टीम की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

मध्य प्रदेश










संबंधित समाचार