चुनाव आयोग के फैसले पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के तौर पर मान्यता देने का निर्वाचन आयोग का फैसला ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिवसेना के नेता संजय राउत
शिवसेना के नेता संजय राउत


मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के तौर पर मान्यता देने का निर्वाचन आयोग का फैसला ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Politics: संजय राउत का बड़ा दावा- शिवसेना के नाम एवं चुनाव निशान को ‘खरीदने’ के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा

राउत ने कहा कि उनकी पार्टी ‘‘लोगों के पास जाएगी।’’ राज्यसभा सदस्य ने कहा कि निर्वाचन आयोग का फैसला उम्मीद के मुताबिक था और उन्हें आयोग पर भरोसा नहीं था।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: संजय राउत ने चुनाव आयोग के फैसले पर किया बड़ा प्रहार, जानिए क्या बोले

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत धड़े को ‘तीर-कमान’ चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया। पार्टी पर नियंत्रण के लिए लंबी लड़ाई के बाद 78 पृष्ठों के अपने आदेश में, आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को राज्य में विधानसभा उपचुनावों के पूरा होने तक ‘‘मशाल’’ चुनाव चिह्न रखने की अनुमति दी।










संबंधित समाचार