सुबह पहले अखिलेश यादव पहुंचेंगे लखीमपुर खीरी, मिलेंगे किसान नेताओं से और घायलों से

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र द्वारा किसानों को रौंदने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में भाजपा सांसद के पुत्र द्वारा किसानों के ऊपर कार चढ़ाने और इससे कुछ किसानों की मौत के घटना की घोर भर्तसना की जा रही है। किसानों की मौत और घटना के बाद उपजी हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादन ने इसे घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य करार दिया है। 

हिंसक घटना के बाद लखीमपुर खीरी में भारी तनाव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर एक ट्विट किया। अखिलेश यादव ने लिखा कि  “कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे”।

बता दें कि लखीमपुर खीरी में आज दोपहर दिन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हेलीकाप्टर से होना था। उनको रिसीव करने भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री और लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र अपने समर्थकों के साथ रिसीव करने जा रहे थे। इसी बीच वहां विरोध कर रहे किसानों से उनकी भिड़ंत हो गयी। 










संबंधित समाचार