Lakhimpur Kheri Violence: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस हिरासत से रिहा

डीएन ब्यूरो

लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना के विरोध में धरना दे रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया है। पूरी रिपोर्ट

दोपहर को हिरासत में लिये गये अखिलेश यादव शाम को रिहा
दोपहर को हिरासत में लिये गये अखिलेश यादव शाम को रिहा


लखनऊ: लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में राजधानी लखनऊ में धरना दे रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस हिरासत को आज सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। अखिलेश यादव के धरने के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक भी देखी गई। भारी गहमागहमी के बीच अखिलेश यादव को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया और उन्हें ईको गार्डन में हिरासत में रखा गया था। लेकिन अब पुलिस ने अखिलेश को हिरासत से रिहा कर दिया है। 

सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ ही पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को ईको गार्डन में हिरासत में रखा गया था। जबकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को पुलिस ने लखनऊ पुलिस लाइन में हिरासत में रखा गया था। लेकिन देर शाम पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया है। 

 प्रशासन से बातचीत के बाद अखिलेश यादव व राम गोपाल के साथ ही शिवपाल सिंह यादव भी अपने-अपने आवास के लिए रवाना हो गए। शिवपाल सिंह यादव ने इस दौरान पुलिस लाइन में सीएम को संबोधित ज्ञापन भी दिया। 

अखिलेश यादव के साथ ही पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को पुलिस ने विक्रमादित्य मार्ग से हिरासत में लिया । हिरासत में लेने के बाद पुलिस इनको लेकर गौतम पल्ली थाना में लेकर आई थी। सभी के रिहा होने के बाद सपा कार्यकर्ता भी अपने लौटने लगे हैं।










संबंधित समाचार