कन्नौज में आयकर के छापों से भड़की समाजवादी पार्टी, कहा- जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दौरे से ठीक पहले कन्नौज से आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर सपा ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सपा ने भाजपा सरकार पर बोला हमला (फाइल फोटो)
सपा ने भाजपा सरकार पर बोला हमला (फाइल फोटो)


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के दौरे से ठीक पहले कन्नौज के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर सपा ने भाजपा सरकार के कटघरे में खड़ा किया है। समाजवादी पार्टी ने इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया। छापेमारी को लेकर सपा ने कहा कि जनता सब देख रही है और आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब वोट से देगी।

बता दें कि आज अखिलेश यादव का कन्नौज दौरा था लेकिन इस दौरे से ठीक पहले आयकर विभाग ने शुक्रवार को सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के आवास और आफिस पर छापेमारी शुरू की। पुष्पराज जैन कन्नौज के बड़े कारोबारी हैं। यूपी और मुंबई में जैन के करीब 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी से समाजवादी पार्टी भड़क गई है।

आयकर विभाग की छापेमारी पर समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार को घेरा है। साप ने एक ट्विट कर लिखा कि “पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है।डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में  आम है। जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब”। 

आयकर विभाग और जीएसटी की यह छापेमारी अभी जारी बतायी जा रही है। 










संबंधित समाचार