Jaunpur: जौनपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने जानिये कैसे नये अंदाज में घेरा यूपी सरकार को
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मंगलवार को जौनपुर के दौरे पर हैं। अखिलेश यादव ने इस दौरान यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

जौनपुर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मंगलवार को जौनपुर के दौरे पर हैं। अखिलेश यादव ने इस दौरान यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंहगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार का घेरा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव जौनपुर में पार्टी कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रमुख सरजू देवी के पति धर्मराज यादव के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें |
डिंपल यादव ने BJP को घेरा, तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी पर पूछा सवाल- सरकार को इतनी देर क्यों लगी?
अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि वर्तमान सरकार किसी भी मोर्चे पर सही से काम नहीं कर रही है। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए बिल का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने यूपी में फर्जी एनकाउंटर कर लोगों की हत्या का भी आरोप लगाया।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर दी प्रतिक्रिया
सपा मुखिया ने बिजली के मुद्दे को लेकर भी यूपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली मंहगी कर रही है और सिर्फ मीटर लगाने का काम कर रही है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के दाम बढ़ने को लेकर कहा कि जब सरकार हर सवाल पर फेल हो चुकी है तो उस वक्त भी पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। सरकार जनता को गुमराह कर रही है।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने भाजपा को लिया आड़े हाथों, जानें किन-किन मुद्दों पर लताड़ा
बरेली की घटना पर बोले
अखिलेश ने वन नेशन वन इलेक्शन का जिक्र करते हुए चुनौती दी कि सरकार पूरे यूपी का एकसाथ चुनाव करवाकर दिखाए। महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर संख्या देखें तो देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं यूपी में हैं। बरेली की घटना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अपने आप ही मुकदमा दर्ज कर रही है और खुद ही गिरफ्तारी भी कर रही है।
2027 के चुनाव में भाजपा का सफाया- अखिलेश
इसके अलावा, अखिलेश यादव ने मुद्रा योजना के दस साल पूरा होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर 52 करोड़ लोगों को लोन मिला होता और हर एक ने दो लोगों को नौकरी दी होती तो देश में बेरोजगारी खत्म हो चुकी होती। सपा अध्यक्ष ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।