Sports Buzz: सचिन ने राहत कोष में दिए 50 लाख रुपये
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री राहत कोष औऱ मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये की मदद दी।
मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री राहत कोष औऱ मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये की मदद दी।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से भारत सहित पूरी दुनिया प्रभावित है और देश में अब तक इससे 17 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार ने एहतियातन देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है।
भारत रत्न सचिन ने इस कठिन दौर में मदद का हाथ आगे बढ़ाया और 50 लाख रूपये की राशि दान दी। सचिन कई चैरिटी कार्यों में भाग लेते रहे हैं और हमेशा कठिन दौर में लोगों की मदद करते आए हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की भी अपील की थी।
सचिन के अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे के एनजीओ के जरिए एक लाख रुपये की मदद दी है। तेज गेंदबाज इरफान पठान और ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने बड़ौदा पुलिस को जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए 4000 मास्क दिए हैं।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने भी गुरुवार को जरुरतमंदों को 50 लाख के चावल बांटने की घोषणा की थी। क्रिकेटरों के अलावा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने भी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच-पांच लाख रुपये दिए थे। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
सचिन: वापसी कर आस्ट्रेलिया को करारा जवाब देगा भारत
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें