Robbery in Airtel Office: एयरटेल ऑफिस में दिनदहाड़े लूटपाट, हाथ में हथियार लहराते दिखें बदमाश

डीएन ब्यूरो

बिहार में लूटपाट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े Airtel के ऑफिस में हथियारबंद बदमाश घुस गए और वहां लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। जाने पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार के एयरटेल ऑफिस में लूटपाट
बिहार के एयरटेल ऑफिस में लूटपाट


सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में लूटपाट का वारदात दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यहां पर मनचलें बदमाशों का आतंक हर दिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को यहां दिनदहाड़े चार हथियारबंद बदमाशों ने एयरटेल कंपनी के ऑफिस में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। एयरटेल का ये ऑफिस पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के घर के सामने है। जिसे कारोबारी वरुण झा चलाते है। बता दें कि वरुण झा जयप्रकाश पथ स्थित अपने मकान में चार्टर्ड अकाउंटेंट और एयरटेल कंपनी का ऑफिस चलता है।

शुक्रवार की दोपहर को वरुण झा के घर में चार हथियारबंद बदमाश घुस गए। घर में घुसकर उन बदमाशों ने बंदूक की बट से ऑफिस के दोनों संचालक को मारकर उनका सिर फोड़ दिया। संचालक को मारने के बाद बदमाशों ने एयरटेल ऑफिस से कलेक किए गए 20 हजार रुपयों को लूटा और फिर सीए ऑफिस में काम करने वाले का पर्स छीनकर मौके से भाग गए। सीए कर्मी के पर्स में 4 हजार रुपये थे। शहरी इलाके में हुई लूटपाट से इलाके के लोग दहशत में है।

 शुक्रवार की दोपहर को वरुण झा के घर में चार हथियारबंद बदमाश घुस गए। घर में घुसकर उन बदमाशों ने बंदूक की बट से ऑफिस के दोनों संचालक को मारकर उनका सिर फोड़ दिया। संचालक को मारने के बाद बदमाशों ने एयरटेल ऑफिस से कलेक किए गए 20 हजार रुपयों को लूटा और फिर सीए ऑफिस में काम करने वाले का पर्स छीनकर मौके से भाग गए। सीए कर्मी के पर्स में 4 हजार रुपये थे। शहरी इलाके में हुई लूटपाट से इलाके के लोग दहशत में है।

लूटपाट के बाद इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद ही  DSP रमाकांत उपाध्याय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए मेहसौल सड़क पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सकते। पुलिस ने दोनों घायल कर्मचारियों सदर अस्पताल में भर्ती करवाया यहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इन दोनों कर्माचारियों से पूछताछ कर रही है। 

इस मामलों को लेकर DSP रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही इस वरदात में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 










संबंधित समाचार