Crime in UP: बलिया से हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, बिहार से जुड़ें है कनेक्शन

डीएन ब्यूरो

बलिया जिले में पुलिस ने बुधवार को बिहार निवासी एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


बलिया: बलिया जिले में पुलिस ने बुधवार को बिहार निवासी एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि नरही थाना क्षेत्र में विशेष अभियान समूह (एसओजी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने गाजीपुर सीमा के पास हसन नामक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय वह मोटरसाइकिल से गाजीपुर की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने उसके बैग से कुल सात पिस्तौल और पांच मैगजीन बरामद की हैं।

यह भी पढ़ें | 11 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हसन बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है। वह पिछले पांच वर्षों से बिहार से पिस्तौल लाकर उत्तर प्रदेश के कई जिलो में ऊंचे दामों पर बेचता था। वह अब तक लगभग 200 से अधिक पिस्तौल बेच चुका है।










संबंधित समाचार