Road Accident: बोलेरो ने बाइक सवार को मारा टक्कर, एक घायल

डीएन ब्यूरो

सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग के पास एक बाइक सवार को बोलेरो ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जबकि बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर।



सिसवा बाजार(महराजगंज): शुक्रवार की देर शाम सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर  ग्राम सबया निवासी राजेश 54 वर्षीय पुत्र बुलन सिसवा से सबया घर जा रहे थे। अभी वह ग्राम पंडितपुर पहुंचे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार रही बोलेरो ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया।

जबकि उधर से सिसवा रहे राजन विश्वकर्मा सभासद की नजर पड़ी तो उन्होंने एबुंलेंस 108 को घटना की सूचना दी। लेकिन करीब एक घंटे गुजरने के बाद एबुलेंस नही पहुंचा।

जिसके बाद सभासद राजन विश्कर्मा ने टेम्पो से घायल व्यक्ति को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहा डाक्टरों ने घायल व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।










संबंधित समाचार