Crime in UP: यूपी पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर और दारोगा को गिरफ्तार कर कोर्ट ने पेश करने का दिया आदेश, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की एक कोर्ट ने हत्या के एक मामले में रिटायर्ड इंस्पेक्टर और दारोगा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश जारी किये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतापगढ़ की  अदालत
प्रतापगढ़ की अदालत


प्रतापगढ़: सात साल पुराने हत्या के एक मामले में प्रतापगढ़ की एक अदालत ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर और दारोगा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किये हैं। दरअसल, इस मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर और दारोगा को कई बार बुलाया, लेकिन वे पेश नहीं हुए, जिसके बाद अदालत ने दोनों के खिलाफ ये आदेश जारी किया। 

जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में 2015 में एक हत्या हुई थी। इस मुक़दमे की विवेचना थाना नगर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी इंस्पेक्टर बलराम मिश्रा और मृतक के शव का पंचनामा तत्कालीन दारोगा राम जियावन ने किया था। मुकदमे की इस कार्यवाही के दौरान दोनों ही पुलिस अफसर सेवानिवृत्त हो गये। बलराम मिश्रा बांदा जिले के और राम जियावन लखनऊ के रहने वाले हैं। 
इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट द्वारा दोनों पुलिस अफसरों को गवाही के लिये कई बार बुलाया गया। लेक्न सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी गवाही के लिए कभी भी अदालत में हाजिर नहीं हुए। 
अब इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह की अदालत बांदा के पुलिस अधीक्षक और पुलिस आयुक्त लखनऊ को क्रमश दोनों रिटायर्ड पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर 14 दिसंबर को अदालत में पेश करने का आदेश जारी किया है।










संबंधित समाचार