Crime in UP: प्रतापगढ़ में हत्या के चार साल पुराने मामले में कोर्ट ने दो दोषियों को सुनाई ये सजा
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की एक अदालत ने चार साल पुराने हत्या के एक मामले में दो आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की एक अदालत ने चार साल पुराने हत्या के एक मामले में दो आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई।
अदालत ने दोनों दोषियों पर 40-40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सो रहे शख्स के सिर को धड़ से अलग किया, गोंडा की अदालत ने हत्या के दोषी को सुनाई ये सजा
अभियोजन पक्ष के मुताबिक, जिला सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद की अदालत ने फरवरी 2019 में निखिल नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में चंदन तिवारी और सौरभ सिंह को शुक्रवार को दोषी ठहराया।
चंदन और सौरभ ने आपसी रंजिश के चलते निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। निखिल के पिता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी में मामूली कहासुनी को लेकर की थी सगे भाई की हत्या, कोर्ट ने दोषी दो लोगों को सुनाई ये सजा
जिला शासकीय अधिवक्ता योगेश शर्मा ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने चंदन और सौरभ को उम्रकैद की सजा सुनाई तथा उन पर 40-40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।