HDFC Bank: आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक की डिजिटल सर्विसेज पर लगाई रोक, जानियें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने प्राइवेट क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी की सभी डिजिटल सर्विसेज पर पांबदी लगी दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) की ओर से एचडीएफसी बैंक को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल आरबीआई ने प्राइवेट क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी की सभी डिजिटल सर्विसेज पर पांबदी लगी दी है। 

बता दें कि आरबीआई ने 2 दिसंबर को एक आदेश जारी करते हुए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और पेमेंट यूटिलिटी सर्विस पर रोक लगाई। इसके साथ ही नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी  पाबंदी लगाई है। 

खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि पिछले 2 साल में एचडीएफसी बैंक की डिजिटल सर्विसेज में लगातार ग्राहकों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। 

वहीं इसी साल 21 नवंबर को एचडीएफसी बैंक के डेटा सेंटर में गड़बड़ी की वजह से यूपीआई पेमेंट, एटीएम सर्विेसेज और कार्ड से होने वाली पेमेंट में दिक्कते आई थी, जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। बता दें कि पिछले दो साल में तीन बार एचडीएफसी बैंक के डिजिटल सर्विसेज में इस तरह की गड़बड़ी सामने आई। 










संबंधित समाचार