Sports: 2007 ट्रेंट ब्रिज टेस्ट को याद कर टॉफेल ने सचिन तेंदुलकर के बारे में कही ये बात

डीएन ब्यूरो

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अंपायर साइमन टॉफेल ने स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बारे में खास बात कही है। पढ़ें पूरी खबर..

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अंपायर साइमन टॉफेल का कहना है कि 2007 के ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शतक के करीब पहुंचने पर पगबाधा आउट देने के गलत निर्णय के बावजूद दोनों के बीच रिश्ते खराब नहीं हुए थे बल्कि एक दूसरे के प्रति सम्मान और बढ़ गया था।

यह भी पढ़ें: BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 13वें सीजन में टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगा वीवो  

यह भी पढ़ें | सचिन ने इस विश्‍वकप के लिए की है खास तैयारी, पढ़ें यह विशेष खबर

टॉफेल को वर्ष 2004 से 2008 तक लगातार पांच वर्ष आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर चुना गया था और उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन अंपायरों में होती है लेकिन भारत के क्रिकेट प्रशंसक उनके 2007 के टेस्ट मैच में सचिन को शतक के करीब पहुंचने पर आउट देने के निर्णय को आज भी नहीं भूले हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप-2019 के दौरान धोनी को लेकर युवराज सिंह ने कही ये बात..

यह भी पढ़ें | Sports Buzz: जानिए जब सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ को दिया था ये खास तोहफा, कैसा था रिएक्शन

वर्ष 2007 के टेस्ट मैच में सचिन 91 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब टॉफेल ने उन्हें आउट दे दिया था। टॉफेल ने उस वाकये को याद करते हुये कहा, ‘‘मैंने थोड़ा विचार करने के बाद सचिन को आउट दे दिया था। जाहिर है सचिन उस फैसले से खुश नहीं थे। वह मैदान से तुरंत चले गये थे। मैं देख सकता था कि वह खुश नहीं थे।' 










संबंधित समाचार