रशादी मदनी- आतंकी सरकार है सैफुल्लाह नहीं, फर्जी है उसका एनकाउंटर

विशाल शुक्ला

उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी ने कहा कि सैफुल्लाह का एनकांउटर फर्जी है। आतंकी सैफुल्लाह नहीं है, आतंकी तो सरकार है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने सैफउल्लाह को घर के अंदर बंधक बना रखा था।

उलेमा काउंसिल
उलेमा काउंसिल


कानपुर:  शुक्रवार दोपहर मौलाना आमिर रशादी मदनी सैफउल्लाह, इमरान और आतिफ के घर पहुंचे। उन्होंने सभी के परिजनों से अलग-अलग बात की। केवल इमरान के घर पर ताला लगा होने के कारण परिजनों से बात नहीं हो सकी। सभी के परिवारों से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, सैफउल्लाह का एनकाउंटर फर्जी है। आतंकी वह नहीं आतंकी सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने सैफउल्लाह को घर के अंदर बंधक बना रखा था।

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़,.. दो आतंकी ढ़ेर, पांच जवान घायल

मौलाना ने कहा की पूरे मामले में डीजीपी का कोई बयान नहीं आना भी अपने आप में संदेह खड़ा कर रहा है। उन्होंने एनकाउंटर के समय मौजूद पुलिसकर्मियों और एटीएस कर्मियों का नारको टेस्ट कराया जाने की मांग भी की। उन्होंने बताया कि फर्जी एनकाउंटर का मास्टरमाइंड एडीजी हैं, जो हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा आरएसएस और बीजेपी के साथ अखिलेश सरकार ने मिलकर यह काम किया है।

बता दें की मौलाना आमिर रशादी केडीए कॉलोनी स्थित मक्का मस्जिद पहुंचे जहां नमाज अदा करने के बाद उन्होंने वहां मौजूद मुस्लिमों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मुस्लिमों को साथ देना चाहिए और सभी लोग इसके खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: शोपियां में एनकाउंटर, भारतीय सुरक्षबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, गोला-बारूद बरामद










संबंधित समाचार