Rampur : रामपुर में गोतस्‍करों से पुल‍िस की मुठभेड़, खाकी को देख की फायर‍िंग, दो तस्‍करों के लगी गोली

डीएन ब्यूरो

रामपुर जिले के कैमरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो तथाकथित गो-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रामपुर में गोतस्‍करों से पुल‍िस की मुठभेड़
रामपुर में गोतस्‍करों से पुल‍िस की मुठभेड़


रामपुर: रामपुर जिले के कैमरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो तथाकथित गो-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात कैमरी थाना क्षेत्र के जंगल ग्राम मुंडिया कलां में शमशान घाट के पीछे खेत में एक गौवंशीय पशु का वध करने की सूचना पर कैमरी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येंद्र कुमार यादव अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा।

उन्होंने बताया कि घिर चुके बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएचओ यादव ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान रामपुर जिले के खजुरिया थाना क्षेत्र के नदीम और बाबू के रूप में हुई है। उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, बिलासपुर भेजा गया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक जीवित गोवंशीय पशु, वध करने का सामान, दो तमंचे 315 बोर, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।










संबंधित समाचार