Love Jihad in UP: लखनऊ के निधि गुप्ता हत्याकांड में 25 हजार का इनामी सूफियान गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

डीएन संवाददाता

यूपी की राजधानी लखनऊ में लव जिहाद और निधि गुप्ता हत्याकांड के आरोपी सूफियान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सूफियान को एनकाउंटक के बाद किया गया गिरफ्तार
सूफियान को एनकाउंटक के बाद किया गया गिरफ्तार


लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर निधि गुप्ता को मकीन की चौथी मंजिल से धक्का देकर मौत की नींद सुलाने वाला आरोपी शुक्रवार को पुलिस गिरफ्त में आ गया है। निधि गुप्ता हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी सूफियान को पुलिस ने लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र के बरी जंगल में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, वह कहीं भागने की फिराक में था।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान इनामी सूफियान के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। निधि गुप्ता के हत्यारोपी सूफियान को पुलिस द्वारा इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

शुक्रवार को पुलिस को सूफियान के बारे में पुख्ता जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूफियान की घेराबंदी की। इस दौरान उसने एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश की और पुलिस को रोकने के लिये टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में हत्यारोपी को गोली लगी। सूफियान को गिरफ्तार करने के बाद उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। 

निधि गुप्ता हत्याकांड के बाद से लखनऊ पुलिस की कई टीमें हत्यारोपी सूफियान की तलाश में जुटी हुई थी। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस उसे यूपी के अलावा राजस्थान, उत्तराखंड में भी तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: 70 लाख के पुराने नोटों के साथ तीन गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के दुबग्गा के डूडा कालोनी में मंगलवार रात को धर्मांतरण का विरोध करने पर निधि गुप्ता (19 साल) को उसके प्रेमी सूफियान ने चौथी मंजिल धक्का देकर फेंक दिया था। निधि की इलाज के दौरान अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी। 

निधि की मौत की जानकारी के बाद आरोपी मौके से सूफियान फरार हो गया था। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा था और सूफियान की गिरफ्तारी के लिये कई पुलिस टीमें दबिश दे रही थी। 










संबंधित समाचार