Rajasthan: अवैध नशीले कैप्सूल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, मिली ये सजा

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर में अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश राजेंद्र चौधरी ने अवैध रूप से नशीले कैप्सूल रखने के आरोप में गिरफ्तार एक युवक को आज दोषी करार देते हुए 12 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अवैध नशीले कैप्सूल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया युवक (फाइल फोटो)
अवैध नशीले कैप्सूल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया युवक (फाइल फोटो)


श्रीगंगानगर: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर में अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश राजेंद्र चौधरी ने अवैध रूप से नशीले कैप्सूल रखने के आरोप में गिरफ्तार एक युवक को आज दोषी करार देते हुए 12 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई।

लोक अभियोजक महेंद्र जैन एडवोकेट ने प्रकरण के तथ्यों की जानकारी देते बताया कि रावतसर थाना क्षेत्र में गांव भाखरांवाली से चक 8- केडब्ल्यूडी को जाने वाले मार्ग पर 11 फरवरी 2020 को एएसआई रामप्रताप ने गश्त के दौरान कालूराम (35)निवासी रावतसर को गिरफ्तार किया।

 उसके पास एक कैरी बैग में पारवोरिन स्पास के 600 कैप्सूल बरामद हुए। (वार्ता)










संबंधित समाचार