Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में नाली विवाद को लेकर युवक ने ठेकेदार पर फावड़े से किया हमला, आरोपी युवक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में बुधवार को नाली के विवाद पर एक युवक ने ठेकेदार पर फावड़े से हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में बुधवार को नाली के विवाद पर एक युवक ने ठेकेदार पर फावड़े से हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हमले के विरोध में उत्तेजित ग्रामीणों ने एक गुमटी और दो मालवाहक टेम्पो को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घायल ठेकेदार को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime News: घर में छिपे शख्स ने तलवार से महिला की गला रेत कर की हत्या, जानिये पूरी वारदात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि ठेकेदार पर हमला करने वाले आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है और पांच अन्य लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि हमला करने वाले युवक आसिफ को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में पूरी तरह शांति है और स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस ने बताया कि सिंहपुर गांव के बाहरी बस्ती क्षेत्र में ठेकेदार राजेश आचार्य द्वारा विद्यालय के समीप नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा था और इसी दौरान आसिफ नाम के युवक ने नाली का पानी रोक दिया। इसे लेकर ठेकेदार राजेश आचार्य उसे समझाने गया तो आसिफ ने उसपर हमला कर दिया जिससे राजेश घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | Crime News: करोड़ों की लूट मामले में फरार दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, जानिये मुंबई का ये मामला

उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाा और स्थिति पर नियंत्रित करने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।










संबंधित समाचार