आईपीएल 11: स्मिथ और वार्नर की जगह इन दो खिलाड़ियों को मिली जगह

डीएन संवाददाता

स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में क्रिकेट से 1 साल के लिए दूर कर दिया गया है। आईपीएल में हैदराबाद और राजस्थान की टीम ने स्मिथ और वार्नर के विकल्प को तलाश लिए है। पढ़िये पूरी खबर..

हेनरिच क्लासेन
हेनरिच क्लासेन


 नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में क्रिकेट से 1 साल के लिए दूर कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर एक साल का बैन लगा दिया है। ऐसे में आईपीएल में भी उन पर खेलने को बैन लग गए है। अब राजस्थान और हैदराबाद ने स्मिथ और वार्नर के विकल्प देखने शुरू कर दिए है। इस कड़ी में दो खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं।  

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

हैदराबाद की टीम इस बार आईपीएल में डेविड वार्नर की जगह श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज़ कुशल परेरा को टीम में शामिल  कर सकती है। इस बात की जानकारी टीम मैनेजमेंट ने खुद दी है कि वो कुशल को टीम से जोड़ना चाहते है।  

यह भी पढ़ें | IPL: आज MI और RR के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

वहीं स्मिथ की जगह राजस्थान रॉयल्स ने एक हैरान करने वाले फैसला लिया है। टीम ने आईपीएल में स्मिथ की जगह हेनरिच क्लासेन को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।  भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका को मिली दोनों जीत में हेनरिच क्लासेन हीरो बन कर सामने आए थे। 










संबंधित समाचार