Rajasthan: अलवर में ACB का ट्रैप, क्लेम के लिये रिश्वत लेता रंगे हाथों पकड़ा गया LDC

डीएन ब्यूरो

एसीबी की टीम ने अलवर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्यालय में एक एलडीसी रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। जानिये, किस तरह बिछाया गया आरोपी के खिलाफ जाल..



अलवर: एसीबी की टीम ने बुधवार को अलवर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्यालय में एलडीसी कैलाश चंद यादव को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को अलवर में ट्रैप की कार्रवाई की। ब्यूरो के डीएसपी सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्यालय में की। एसीबी की कार्रवाई के दौरान कार्यालय में हड़कंप मच गया डीएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि निगम के कनिष्ठ लिपिक कैलाश चंद यादव को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। टीम ने आरोपी को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा परिवादी के क्लेम पास करने की एवज में कनिष्ठ लिपिक ने रिश्वत मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक एलडीसी की ओर से प्रसूति अवकाश के क्लेम पास करने के एवज में ₹5000 की रिश्वत की मांग की गई थी। परिवादी प्रताप ने कहा कि वह भाभी के क्लेम के लिए लगातार चक्कर लगा रहा था, लेकिन एलडीसी ने ₹60000 की राशि अटका ही रखी थी। बार-बार कहने पर बाबू द्वारा 5000 की मांग की गई।इसमें 2000 पहले दे गए और एसीबी की टीम ने 3000 लेते आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।










संबंधित समाचार