अलवर: बारिश ने ढ़हाया भारी कहर, सहम गया पूरा शहर

डीएन संवाददाता

अलवर शहर रविवार को तेज बारिश के बाद कई जगह जलमग्न हो उठा। पूरा शहर बुरी तरह सहम गया, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा। पढिये, पूरी रिपोर्ट

जलभराव ने बढ़ाई परेशानी
जलभराव ने बढ़ाई परेशानी


अलवर: शहर में रविवार को हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गये। जलभरार के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा। शहर की ज्यादातर सडक़ों पर जहां-तहां पानी भर गया, जिस कारण लोगों का जरूरी काम के लिये भी बाहर निकलना दूभर हो गया।

यह भी पढ़ें | देखिये, सोमवार को ईद की नमाज से पहले पंचायत के नाम जारी यह वीडियो संदेश

अलवर में वैसे तो पिछले दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश जारी है। लेकिन रविवार को अचानक तेज बारिश होने से शहर में चारों तरफ पानी भर गया। शहर के चूड़ी मार्केट, बस स्टैंड मार्ग, एसएमडी सर्किल, अंबेडकर सर्किल, भगत सिंह चौराहा, अस्पताल मार्ग, गायत्री मंदिर रोड, कालीमोरी, आरआर सर्किल सहित ज्यादातर चौराहों व सडक़ों पर पानी जमा हो गया।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिए अब कितना देना होगा दाम

तेज बारिश के कारण शहर के नाले ओवरफ्लो हो गए। नालों की गंदगी व गंदा पानी सडक़ पर जमा हो गया। शहर के हालातों में कोई सुधार नजर नहीं आया। बारिश के दौरान सफाई व्यवस्था व नगर परिषद के कार्य की पोल खुल गई।
 










संबंधित समाचार