राजस्थान: सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों की हार जीत पर फैसला आज, हाईकोर्ट में सुनवाई

डीएन ब्यूरो

सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों की अयोग्यता नोटिस पर कोर्ट का फैसला आने के बाद ही इस सियासी खेल में शामिल सभी दलों और नेताओं द्वारा अगला दांव खेला जायेगा। पूरी खबर..

राजस्थान हाईकोर्ट (फाइल फोटो)
राजस्थान हाईकोर्ट (फाइल फोटो)


जयपुर: राजस्थान में उठे सियासी तूफान को लेकर आज अहम फैसला हो सकता है। पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है। पायलट और उनके खेमे के विधायकों की अयोग्यता नोटिस पर फैसला आने के बाद ही इस सियासी खेल में शामिल सभी दलों और नेताओं द्वारा अगला दांव खेला जायेगा।

सचिन पायलट और उनके गुट के विधायकों की हार जीत का फैसला आज कोर्ट के फैसले के बाद होना है, जिसके बाद इन बागी नेताओं द्वारा अगला और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा सकता है। सचिन पायलट के लिये फैसला बेहद अहम माना जा रहा है। 

राजस्थान राज्य विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा गत दिनों कांग्रेस पार्टी की  बैठक में अनुपस्थित रहने पर बागी सचिन पायलट समेत उनके समर्थक 19 विधायकों को सदस्यता खत्म करने का नोटिस जारी किया था। जिसे पायलट और उनके गुट के विधायकों ने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। 

पायलट और 19 विधायकों की याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायमूर्ति प्रकाश गुप्ता की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है।
 










संबंधित समाचार