ठंड के मौसम में दिल्ली वासियों की बारिश ने बढ़ायी मुसीबत

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में आज शाम मौसम ने अचानक करवट बदल लिया। कई इलाकों में बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में और गिरावट आ गयी और सर्दी बढ़ गयी है।



नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज शाम मौसम ने अचानक करवट ली और कई क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गयी। अचानक हुई बारिश के कारण दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही गलन भी शुरू हो गयी है।

कहा जा रहा है बारिश के कारण प्रदूषण की मार झेल रहे राजधानी वासियों को थोड़ा राहत मिल सकती है और पॉल्यूशन के स्तर में कमी आ सकती है।

मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बारिश की संभावना पहले ही जता चुका था। आज शाम की बारिश दिल्ली के कुछ ही क्षेत्रों में हुई। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजधानी व आसपास के एरिया में और भी बारिश की संभावना है।

हालांकि इस बारिश ने ठंड के मौसम में दिल्ली वासियों की मुसीबत को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
 










संबंधित समाचार