दिल्ली में धूप की मार, बारिश होने के आसार कम

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में बारिश नहीं होने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है, बुधवार को पारा और चढ़ने की आशंका है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी लोगों को कुछ दिन इस गर्मी को और झेलना पड़ सकता है।

दिल्ली में धूप की मार
दिल्ली में धूप की मार


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बारिश नहीं होने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है, बुधवार को पारा और चढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आर्द्रता का स्तर 66 प्रतिशत रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, बादल छाए रहने की संभावना है, धूल भरी हवा चल सकती है लेकिन बारिश होने की संभावना कम है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा था कि अभी तीन-चार दिन तक दिल्ली में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। (भाषा) 










संबंधित समाचार