UP Weather Forecast: यूपी में लखनऊ, कानपुर, बहराइच, उन्नाव समेत इन जिलों में बारिश के आसार, पढ़ें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जनपदों में अगले कुछ घंटों में मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार
यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से करवट लेता दिख रहा है। राज्य में राजधानी लखनऊ समेत लगभग एक दर्जन जनपदों में अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। बारिश के बाद राज्य के कई इलाकों के तापमान में भारी गिरावट की संभावना है। 

मौसम विभाग ने राज्य के जिन जिलों में अगले तीन से चार घंटे के भीतर मध्यम से तेज बारिश का अनुमान जताया है, उनमें राजधानी लखनऊ के अलावा  कानपुर, कानपुर देहात, बहराइच, उन्नाव, गोंडा, बाराबंकी और आसपास के इलाके शामिल है।

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इन जनपदो में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है या फिर गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं। बारिश के बाद राज्य के संबंधित जनपदों में सर्दी का प्रकोप बढ़ने की संभावना है।

बारिश के साथ ही कई इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। 










संबंधित समाचार