यूपी की चित्रकूट जेल में छापेमारी, माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निखत गिरफ्तार, कई पर FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी की चित्रकूट जेल में जिलाधिकारी और एसपी की छापेमारी के बाद जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निखत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

अब्बास अंसारी की पत्नी निखत गिरफ्तार (फाइल फोटो)
अब्बास अंसारी की पत्नी निखत गिरफ्तार (फाइल फोटो)


चित्रकूट: यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर पुलिस प्रशासन के शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। चित्रकूट जिले की रगोली जिला जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत को बीती देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सिलसिले में जेल अधीक्षक समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

चित्रकूट जिला जेल में बीती रात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के छापेमारी में यह कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान अब्बास अंसारी व उनकी पत्नी न‍खित जिला जेल में अधीक्षक के कमरे में पाई गई थी। जिसके बहाद जेल अधीक्षक सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बताया जाता है कि निखत के मोबाइल से अब्बास मुकदमों के गवाहों और अधिकारियों को धमकी देता था जिसकी सूचना गोपनीय ढंग से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मिल गई थी। उसी क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने देर रात जेल में छापा डालकर निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निखत बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अपने पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थी।

निखत अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जेल प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

इस मामले में विधायक अब्बास अंसारी, उनकी पत्नी निखत बानो, ड्राइवर नियाज़, चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, कॉन्स्टेबल जगमोहन समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
 










संबंधित समाचार