National: देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते ग्राफ पर राहुल गांधी ने किया सवाल, कही ये बड़ी बात..
भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से सीधे सवाल किए हैं। पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण की हालत और ज्यादा बुरी होती जा रही है। हजारों लोगों का अब तक कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। वहीं अब तक करीब 9 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना की स्थिति को लेकर सवाल उठाये और पूछा कि क्या इस लड़ाई में हमारी स्थिति अच्छी है।
यह भी पढ़ें |
सोनिया, राहुल और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने दी छठ की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ेंः यूजीसी के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने जताया विरोध, कही ये बड़ी बात..
राहुल गांधी ने भारत, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, न्यूज़ीलैंड सहित कुछ देशों में कोरोना के मामलों को लेकर एक तुलनात्मक ग्राफ दिया है और भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी का आंकड़ा देते हुए ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है?'
यह भी पढ़ें |
कोरोना के 1 करोड़ मामले होने पर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, लॉकडाउन को लेकर कही ये बात
"India at good position in #COVID19 battle?" pic.twitter.com/HAJz7En6Wo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 13, 2020
वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लॉकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा , “ उप्र में पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले 10 जुलाई - 1347 ,11 जुलाई - 1403 ,12 जुलाई - 1388। लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है। ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’।”