कोरोना के 1 करोड़ मामले होने पर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, लॉकडाउन को लेकर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक करोड़ से अधिक होने के बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक करोड़ से अधिक मामले हो गए हैं। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के कहर को रोकने के लिए मार्च में लागू हुए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शनिवार को फिर हमला किया और कहा कि यह पूरी तरह से अनियोजित था जिसके कारण देश के लाखों लोग तबाह हुए है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का फैलाव रोकने के लिए सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं किया और उसी का परिणाम रहा कि देश में करीब एक करोड़ लोग महामारी से संक्रमित हुए और डेढ़ लाख लोगों को जान गवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें | Politics: कोरोना को हराने पर राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात..


राहुल गांधी ने ट्वीट किया- लॉकडाउन को नियोजित तरीके से लागू नहीं किया गया और '21 दिन में कोरोना के विरुद्ध युद्ध जीतने' का प्रधानमंत्री का दावा बेकार साबित हुआ लेकिन बिना सोचे समझे लागू किये गए इस लॉकडाउन के कारण देश के लाखों लोग निश्चित रूप से तबाह हुए हैं।

यह भी पढ़ें | लॉकडाउन में फिर सड़कों पर निकले राहुल गांधी, ईद पर जाना टैक्सी चालक का हाल










संबंधित समाचार