Politics: कोरोना की लड़ाई में पारदर्शिता अपनाये केंद्र-राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी को एक गंभीर चुनौती बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार अकेले इससे नहीं लड़ सकती है इसलिए उसे राज्य सरकारों को साथ लेकर पारदर्शिता के साथ इसका सामना करना चाहिए और रणनीतिक तरीके से लॉकडाउन खोलना चाहिए।
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी को एक गंभीर चुनौती बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार अकेले इससे नहीं लड़ सकती है इसलिए उसे राज्य सरकारों को साथ लेकर पारदर्शिता के साथ इसका सामना करना चाहिए और रणनीतिक तरीके से लॉकडाउन खोलना चाहिए।
गांधी ने शुक्रवार को यहां वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की देश में आज जो स्थिति है उस पर काबू पाने के लिए और आगे निकल कर काम करने की जरूरत है। यह काम केंद्र सरकार अकेले नहीं कर सकती बल्कि इसके लिए राज्यों को साथ लेना चाहिए। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई जिलों के जिलाधिकारी इस स्थिति से और बेहतर तरीके से निपट सकते हैं इसलिए केंद्र सरकार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जिला स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें |
आसमान को रोशनी दिखाना कोरोना का इलाज नहीं: राहुल
LIVE: Special Press Briefing by Shri @RahulGandhi via video conferencing.#RahulFightsForIndia https://t.co/Wk6xBMVZiA
— Congress (@INCIndia) May 8, 2020
उन्होंने कहा कि केंद्र को मुख्यमंत्रियों पर और मुख्यमंत्रियों को अपने जिलाधिकारियों पर भरोसा कर ही इस लड़ाई को लड़ना है। एक दूसरे पर भरोसा नहीं होगा तो बहुत बडा संकट पैदा होगा इसलिए इस काम में पारदर्शिता अपनाते हुए कोराेना के खिलाफ जिला स्तर पर लड़ने की जरूरत है। इस लड़ाई को प्रधानमंत्री कार्यालय से नहीं बल्कि जिला स्तर पर ले जाकर लड़ना होगा तब ही इस पर काबू पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Congress on COVID-19: कोरोना को लेकर सरकार की नीति पर कांग्रेस ने दागे सवाल
लॉकडाउन खोलने संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको रणनीतिक तरीके से खोलने की आवश्यकता है और प्रवासी मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस पर विचार किया जाना चाहिए। (वार्ता)