Congress on COVID-19: कोरोना को लेकर सरकार की नीति पर कांग्रेस ने दागे सवाल
कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार इस महामारी को लेकर या तो अंधेरे में तीर मार रही है या हकीकत छिपा रही है, इसीलिए उसके प्रवक्ता विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार इस महामारी को लेकर या तो अंधेरे में तीर मार रही है या हकीकत छिपा रही है, इसीलिए उसके प्रवक्ता विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @ajaymaken, Senior Spokesperson, AICC, today via video conference. https://t.co/sSaV8glEOx
यह भी पढ़ें | Politics: कोरोना की लड़ाई में पारदर्शिता अपनाये केंद्र-राहुल
— Congress Live (@INCIndiaLive) May 9, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की नीति साफ नहीं है और उसकी टास्क फोर्स के सदस्यों के बीच समन्वय का अभाव नजर आता है। इस महामारी को कब तक नियंत्रित किया जा सकता है या इसका चरम कब होगा, इस बारे में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गठित प्रधानमंत्री टास्क फोर्स के सदस्य डॉ वी के पॉल, डॉ रणदीप गुलेरिया और लव अग्रवाल के बयानों में एकरूपता नहीं है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Politics: प्रवासी मजदूरों से मजाक कर रही है सरकार-कांग्रेस