Politics: घोटालेबाजों के 68 हजार करोड़ कर्ज माफी पर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना
कांग्रेस ने कहा है कि जब पूरा देश कोरोना संकट से एकजुट होकर जूझ रहा है तो मोदी सरकार ने बैंकों के 50 घोटालेबाज कर्जदारों का 68 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण माफ करने का बेतुका और औचित्यहीन कदम उठाया है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि भगोडों को किस आधार पर यह छूट दी गयी है।
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि जब पूरा देश कोरोना संकट से एकजुट होकर जूझ रहा है तो मोदी सरकार ने बैंकों के 50 घोटालेबाज कर्जदारों का 68 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण माफ करने का बेतुका और औचित्यहीन कदम उठाया है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि भगोडों को किस आधार पर यह छूट दी गयी है।
यह भी पढ़ें |
Congress on COVID-19: कोरोना को लेकर सरकार की नीति पर कांग्रेस ने दागे सवाल
LIVE: Special Congress Party Briefing by Shri @rssurjewala via video conferencing https://t.co/z9wiUGT1e2
यह भी पढ़ें | आसमान को रोशनी दिखाना कोरोना का इलाज नहीं: राहुल
— Congress Live (@INCIndiaLive) April 28, 2020
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रिजर्व बैंक ने 24 अप्रैल को सूचना के अधिकार-आरटीआई के तहत पहली बार बताया है कि सरकार ने बैंकों का कर्ज नहीं लौटाने वाले जिन 50 बड़े कर्जदारों और भगोडों का कर्ज माफ किया हैं उनमें विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और जतिन मेहता जैसे बड़े घोटालेबाज शामिल हैं। (वार्ता)