लॉकडाउन के अलावा कोरोना को हराने की रणनीति पर मोदी रहे मौन: कांग्रेस

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी कि लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा का समर्थन किया लेकिन कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि गरीबों की समस्या को कम करने तथा कोरोना को हराने के लिए सरकार की अन्य रणनीति के बारे में कुछ नही कहा गया है।

File Photo
File Photo


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी कि लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा का समर्थन किया लेकिन कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि गरीबों की समस्या को कम करने तथा कोरोना को हराने के लिए सरकार की अन्य रणनीति के बारे में कुछ नही कहा गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए लॉकडाउन बढ़ाना अनिवार्य है लेकिन महामारी से निपटने के लिए लॉक डाउन के अलावा और क्या कदम उठाये जा रहे है इसकी कोई जानकारी श्री मोदी ने नहीं दी।
 
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री राष्ट्र को सम्बोधित करते है तो अपेक्षा रहती है कि देश को यह भी बताया जाना चाहिए कि सरकार देशवासियों के लिए क्या कर रही है लेकिन श्री मोदी ने इस पर चुप्पी साधी है।

यह भी पढ़ें | Politics: सत्रह मई के बाद की रणनीति पर सोनिया गांधी ने सरकार को घेरा










संबंधित समाचार