Politics: विकलांग, वृद्ध, विधवा, किसान, जनधन खाते में जमा हों साढे सात हजार रुपए-कांग्रेस

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने कहा है कि लॉकडाउन से देश का गरीब ज्यादा परेशान है इसलिए विकलांग, बुजुर्ग, विधवा महिलाओं ,प्रधानमंत्री किसान योजना तथा जनधन खाताधारकों के खाते में तुरंत साढे सात हजार रुपए जमा किए जाने चाहिए ताकि लॉक डाउन के दौरान गरीबों को दिक्कत का सामना नहीं करना पडे।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि लॉक डाउन से देश का गरीब ज्यादा परेशान है इसलिए विकलांग, बुजुर्ग, विधवा महिलाओं ,प्रधानमंत्री किसान योजना तथा जनधन खाताधारकों के खाते में तुरंत साढे सात हजार रुपए जमा किए जाने चाहिए ताकि लॉक डाउन के दौरान गरीबों को दिक्कत का सामना नहीं करना पडे।

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश का यह वर्ग सबसे ज्यादा परेशान है। इनकी समस्या लॉक डाउन के कारण निरंतर बढ रही है इसलिए सरकार को इनके खाते में साढे सात हजार रुपए तत्काल जमा करने चाहिए।

यह भी पढ़ें | Politics: सत्रह मई के बाद की रणनीति पर सोनिया गांधी ने सरकार को घेरा

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में गठित स्तरीय परामर्श मंडल की पहली बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों पर श्री रमेश ने कहा कि केंद्र सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है। उसके पास पर्याप्त पैसा है और केंद्र सरकार को तत्काल इन खातों में तत्काल साढे सात हजार रुपए जमा करने चाहिए। किसान परेशान है और उसको राहत दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें | लॉकडाउन के अलावा कोरोना को हराने की रणनीति पर मोदी रहे मौन: कांग्रेस

प्रवक्ता ने कहा कि परामर्श मंडल ने इन सब बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया और कहा कि पार्टी इस संबंध में शीघ्र ही केंद्र सरकार को अपना सुझाव भेजेगी। यह पूछने पर कि इन खातों में 7500 रुपए जमा करने के लिए सरकार को कुल कितने पैसे की जरूरत होगी, उन्होंने कहा कि सरकार का काम गरीबों और पीडितों की मदद करना है। देश का यह वर्ग लॉक डाउन के कारण संकट में है इसलिए सरकार को कहीं से भी निधि की व्यवस्था करनी चाहिए और इन खातों में नकदी जमा करनी चाहिए।(वार्ता)










संबंधित समाचार