रायबरेली: दो युवकों की मौत के मामले में परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- हादसा नहीं यह हत्या है
यूपी के रायबरेली में दो युवकों की नदी में डूबने से मौत के मामले में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायत दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जून महीने की 22 तारीख को थाना गदागंज के गांव बुढ़ान पुर में पयागपुर गंगा घाट के पास तीन युवकों में से दो युवकों की डूब कर मौत होने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। मृतक युवक के पिता मोहम्मद तौसीफ ने लिखित शिकायत देकर पुलिस अधीक्षक से मामले जीवित बचे युवक मो. फहद पुत्र मो. अरशद अली निवासी मखदुमपुर थाना गदागंज के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है ।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पयागपुर घाट के पास मो. तोहिद उर्फ सिमरा पुत्र तौसीफ और मो. अर्सलान खान उर्फ शान पुत्र नौशाद खान गंगा नदी में डूबकर मर गए थे। जिसकी सूचना मो. फहद के पिता मो. अरशद ने उन्हें दी। मो. तौसीफ का आरोप है कि मो. फहद जो कि उनके बच्चों के साथ गंगा किनारे पर गया था । उसने एक वीडियो बनाया था जो वायरल हुआ था। जिसमें वह कह रहा था कि यह हम हैं और तोहिद और अर्सलान उर्फ शान है यहां हमारी जाएगी जान। और इस जनाजा गाड़ी पर हम आए हैं। इस प्रकार के शब्द मो. फहद द्वारा वीडियो में बोले गए।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: मृतक के परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, एसपी ने कही कार्यवाही की बात
दोनों बच्चे घबराए हुए नजर आ रहे हैं। जिससे साबित होता है कि दोनों बच्चों को योजना बनाकर संगीन हत्या की गई। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि दोनों बच्चों की लाश गंगा नदी से जब निकाली गई तो दोनों ने कपड़े पहने हुए थे और बेल्ट भी लगाई हुई थी। फहद की कहानी बार-बार सुनने से ऐसा लगता है कि दोनों बच्चों को गंगा किनारे पानी में धक्का देकर हत्या कर दी गई है। नहाते वक्त कोई भी व्यक्ति पूरे कपड़े पहन कर नहीं नहाता। साजिशन दोनों बच्चों की हत्या फहद द्वारा की गई है।
स्थानीय पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने जांच अधिकारी पर भरोसा न जताते हुये कहा कि जांच अधिकारी ने मृत्यु से पहले वीडियो डिलीट करने के बाद कार्रवाई करने की बात कही। जांच अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते उन्होंने कहा कि गदागंज चौराहे पर वह मो. फहद के रिश्तेदार की दुकान पर बैठते हैं वहीं सेटिंग करके उपरोक्त मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: पुलिस की नौकरी छोड़ शिक्षक बने थे मृतक सुनील
उन्होंने यह भी बताया कि मो. फ़हद घटना के समय अपनी सही लोकेशन नहीं बता रहा था। यह भी नहीं बता सका की मृतक कहां से गिरकर मरे। दोनों को लेकर वह घाट-घाट घूम रहा था । इसे प्रतीत होता है उसने दोनों की हत्या की है। इस मामले की जांच किसी अन्य जांच अधिकारी को सौंपने की पीड़ित परिवार की तरफ से अपील की गई है