सीएम योगी बोले- लोया केस में अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की साजिश बेनकाब

डीएन संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए जहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लोया केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की साजिश बेनकाब हो गई है।

रायबरेली की रैली में मंच पर मौजूद अमित शाह और सीएम योगी
रायबरेली की रैली में मंच पर मौजूद अमित शाह और सीएम योगी


लखनऊ: रायबरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि नेहरु परिवार की चार पीढ़ियों ने जिले में किसी भी तरह का कोई भी विकास कार्य नहीं कराया हैं। योगी ने कहा कि लोया केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की साजिश बेनकाब हो गई है।  

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: सांसद दद्दन मिश्रा ने विपक्षी पार्टियों पर साधा जमकर निशाना

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के आने के बाद गरीबों का विकास हुआ है, वहीं आने वाले 2019 के चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।  

यह भी पढ़ें | वाराणसी: कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा- विपक्षी दलों ने पिछड़ों को केवल इस्‍तेमाल किया

वहीं इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में विधान परिषद के नेता दिनेश प्रताप सिंह तथा उनके भाई जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह को पार्टी में शामिल किया।  










संबंधित समाचार