झारखंड में सर्दियों में कम बारिश से रबी की फसल प्रभावित, किसान असमंजस में

डीएन ब्यूरो

झारखंड के किसान अभी खरीफ मौसम के सूखे के संकट से उबर नहीं सके हैं। वहीं अब उनके सामने एक और संकट आ गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


रांची: झारखंड के किसान अभी खरीफ मौसम के सूखे के संकट से उबर नहीं सके हैं। वहीं अब उनके सामने एक और संकट आ गया है। प्रदेश के किसान अब सर्दियों में बारिश कम होने से रबी की फसलों पर भी विपरीत प्रभाव को लेकर आशंकित हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में एक नवंबर से 16 फरवरी तक 41.3 मिलीमीटर (एमएम) औसत बारिश की तुलना में इस बार सिर्फ 0.3 एमएम बारिश हुई।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “झारखंड में नवंबर, जनवरी और फरवरी में 100 प्रतिशत वर्षा हानि हुई, जबकि दिसंबर में 96 प्रतिशत हानि हुई।”

कृषि विभाग ने आंकड़े साझा कर बताया कि पिछले साल से हल्की बारिश पहले से ही रबी की फसल की बुवाई को प्रभावित कर चुकी है, जिसमें कुल कृषि योग्य भूमि का 35 प्रतिशत बंजर है।

रबी की फसल आमतौर पर अक्टूबर से दिसंबर के बीच बोई जाती है। झारखंड में यह समय जनवरी के मध्य तक बढ़ जाता है।

रांची मौसम विज्ञान विभाग के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा, “राज्य में अक्टूबर में 25 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश हुई लेकिन उसके बाद मौसम लगभग सूखा रहा। झारखंड में पिछले साल 26 दिसंबर के बाद बिल्कुल बारिश नहीं हुई।”










संबंधित समाचार