पंजाब: लुधियाना में डकैती मामले में छह लोगों को पकड़ा गया, पांच करोड़ बरामद

डीएन ब्यूरो

पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि लुधियाना डकैती मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से पांच करोड़ रूपये की लूट की राशि बरामद हुई है ।

पंजाब पुलिस (फाइल)
पंजाब पुलिस (फाइल)


लुधियाना: पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि लुधियाना डकैती मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से पांच करोड़ रूपये की लूट की राशि बरामद हुई है ।

उल्लेखनीय है कि कुछ हथियारबंद लुटेरों ने 10 जून को लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में स्थित सीएमएस सिक्योरिटीज के कार्यालय में सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया था और 8.49 करोड़ रुपये नकदी लेकर फरार हो गए थे।

सीएमएस सिक्योरिटीज नकदी प्रबंधन सेवा कंपनी है।

लुधियाना के पुलिस आयुक्त मंदीप सिंह सिद्धू ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डकैती में शामिल सभी लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है, उनमें से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें देश से भागने से रोकने के लिये सभी हवाई अड्डों पर एक लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है ।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस लूट का मुख्य षड्यंत्रकर्ता मंदीप सिंह मनी है जो इस कंपनी में चार साल पहले तक चालक के तौर पर काम करता था । उन्होंने बताया कि इस लूट की साजिश उसने अपनी एक महिला मित्र के सहयोग से रची, जिसकी पहचान मनजिंदर कौर के तौर पर की गयी है जिसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

हालांकि, मनजिंदर के पति हरप्रीत सिंह को पुलिस ने बरनाला से गिरफ्तार किया है।

सिद्धू ने कहा कि लुटेरे दो समूहों में कंपनी कार्यालय आए । उन्होंने बताया कि इनमें से पांच लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये जबकि अन्य मनजिंदर कौर के साथ एक कार में थे।

उन्होंने कहा कि कार के ऊपर एक टिमटिमाता हुआ बीकन लगा था, जो कैश कलेक्शन फर्म वैन के साथ प्राय: होता है।

इससे पहले दिन में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि डकैती के इस मामले का खुलासा कर लिया गया है।

उन्होंने एक ट्वीट में बताया, “लुधियाना पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस की मदद से एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए कैश वैन डकैती मामले का 60 घंटे से भी कम समय में खुलासा कर लिया है। अपराध में शामिल 10 आरोपियों में से पांच मुख्य आरोपियों को पकड़ कर बड़ी राशि बरामद कर ली गई है।”

 










संबंधित समाचार