अमृतपाल सिंह की धरपकड़ जारी, पुलिस ने 21 समर्थकों को हिरासत में लिया, अब तक 78 गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट
सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में लुधियाना में प्रदर्शन की कोशिश कर रहे उसके कम से कम 21 समर्थकों को हिरासत में लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लुधियाना: सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के विरोध में लुधियाना में प्रदर्शन की कोशिश कर रहे उसके कम से कम 21 समर्थकों को हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि अमृतपाल समर्थकों को जिले के बोपराई कलां कस्बे में हिरासत में लिया गया।
पंजाब सरकार ने शनिवार को अमृतपाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
लुधियाना में बड़े स्तर पर संचालित अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 30 लोग गिरफ्तार, करते थे ये काला कारनामा
हालांकि, अमृतपाल को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जिसने शनिवार को जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने पर पुलिस को चकमा दे दिया था।
पुलिस ने बताया कि अभियान जारी है और अधिकारियों ने कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है, राज्य में इंटरनेट और एसएमएस सेवा स्थगित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि भगोड़ा घोषित अमृतपाल की तलाश की जा रही है और पंजाब में मोबाइल इंटरनेट व एसएमएस सेवा पर लगी रोक सोमवार दोपहर तक के लिए बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें |
कट्टरपंथी अमृतपाल के मामले में पंजाब पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा, फरार होने में मदद करने वाले चार गिरफ्तार
लुधियाना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कौस्तभ शर्मा ने कहा कि पुलिस ने उन्हें ‘धरना’ देने की अनुमति नहीं दी और हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने लुधियाना के नवांशहर, दाखा और सिधवन में फ्लैग मार्च किया और इलाके में शांति बनी हुई है।