पंजाब : सरकारी स्कूलों की मेगा पीटीएम में शामिल हुए 20 लाख से अधिक अभिभावक

डीएन ब्यूरो

पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के 20 लाख से अधिक अभिभावकों ने शनिवार को राज्य भर में आयोजित मेगा अभिभावक-शिक्षक मुलाकात (पीटीएम) में हिस्सा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पंजाब के सरकारी स्कूलों  में मेगा पीटीएम
पंजाब के सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम


चंडीगढ़: पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के 20 लाख से अधिक अभिभावकों ने शनिवार को राज्य भर में आयोजित मेगा अभिभावक-शिक्षक मुलाकात (पीटीएम) में हिस्सा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पीटीएम के दौरान अभिभावकों से बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें | Punjab: सीएम भगवंत मान की अवैध कब्ज़ा धारकों को चेतावनी, कहा- 31 मई तक करें खाली, नहीं तो सौदा पड़ेगा भारी

बयान के मुताबिक, राज्य के 19,109 स्कूलों में सुबह 10 बजे से अपराह्म 3.30 बजे तक यह मेगा पीटीएम आयोजित की गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि राज्य शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मेगा पीटीएम में अभिभावकों के स्वागत के लिए राज्य भर के सरकारी स्कूलों को सजाया गया था और किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

यह भी पढ़ें | Mohali Blast: मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय पर विस्फोट को लेकर जानिये ये अपडेट










संबंधित समाचार