Uttar Pradesh: यूपी से दिल्ली AIIMS लाया गया बीमार कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार, दो सिपाहियों पर हुई ये कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

सहारनपुर जिले के कारागार से उपचार के लिये दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान
दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान


सहारनपुर: सहारनपुर जिले के कारागार से उपचार के लिये दिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर  फरार हो गया ।

इस मामले मे सिपाही को निलम्बित कर दिया गया है जबकि पीएसी जवान के खिलाफ कार्यवाही के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उच्चाधिकारियो को लिखा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में बागपत से अरूण शर्मा नाम अभियुक्त को गिरफ्तार किया था ।

नौ फरवरी को गिरफ्तार हुए आरोपी को 21 फरवरी को हरिद्वार अदालत में एक पेशी पर भेजा गया था जहां से लौटने के दौरान उसे उल्टी हुई थी।

उन्होंने बताया कि कैदी अरूण को जिला कारागार मे लाकर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जब उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो उसे मेडिकल कालेज मे भर्ती किया । उन्होंने बताय कि इसके बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो उसे दिल्ली के एम्स मे भर्ती कराया गया ।

एसपी के मुताबिक एम्स में बंदी रक्षक आदित्य सोम ओर पी ए सी के जवान विवेक कोशिक उसके साथ थे ।

मांगलिक ने बताया कि दोनो पुलिसकर्मियो को चकमा देकर अरूण शर्मा शनिवार को वहां से फरार हो गया ।

न्होंने बताया कि लापरवाही बरतने के कारण आदित्य सोम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया जबकि पी ए सी के जवान के विरूद भी कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार