रूस के लिए रवाना हुए PM मोदी, कई बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस रवाना हो गये है। रूस के शहर सोची में पीेएम मोदी और राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक में कई महत्वूपर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।

रूस के लिए रवाना हुए PM मोदी
रूस के लिए रवाना हुए PM मोदी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस के सोची शहर रवाना हो गये हैं। रूस के शहर सोची में पीेएम मोदी और राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक में कई महत्वूपर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। 

बताया जा रहा है कि इस शिखर बैठक में वैश्विक मुद्दों के अलावा ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका के हटने पर खास तौर पर चर्चा होगी। रूस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा 'रूस के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं। उनसे मिलने में हमेशा प्रसन्नता होती है।

बता दें कि अभी हाल में पुतिन ने चौथी बार रूस की बागडोर संभाली है। उनकी इस हालिया ताजपोशी के बाद पीएम मोदी पहली बार उनसे मिलने जा रहे हैं।










संबंधित समाचार