VIDEO: चीनी हमले में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद पीएम मोदी का बयान आया सामने

डीएन ब्यूरो

लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़पे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम बयान सामने आया है। वीडियो में देखिये, क्या बोले पीएम मोदी..

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण बयान आ गया है। पीएम मोदी ने साफ तौर पर चीन को चेताया कि उकसाए जाने पर जवाब जरूर दिया जाएगा। शहीद उन्हें जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे मारते-मारते मरे।

 

पीएम मोदी ने बुधवार को पीएम मोदी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मैं देश को भरोसा देता हूं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि सैनिक मारते-मारते मरे हैं। इसके साथ ही शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर काम किया है। हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है। जहां कहीं मतभेद भी रहे हैं, हमने हमेशा ये प्रयास किया है कि मतभेद विवाद न बने।










संबंधित समाचार