शहीदों को नमन: देखिये, चीनी सैनिकों के दांत खट्टे करने वाले भारतीय जाबाजों की पूरी लिस्ट
भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुए खूनी झड़प में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। देखिये, इस खूनी झड़प में मातृभूमि के लिये शहीद होने वाले भारतीय जाबाजों की पूरी लिस्ट..
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हुए खूनी झड़प में भारतीय सेना के 20 जाबांज हमेशा के लिये मातृभूमि के लिये शहीद हो गये। इस संघर्ष में शहीद होने से पहले इन भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिये थे, जिस कारण चीन के भी 40 से ज्यादा सैनिकों के भी हताहत होने की खबर है।
भारतीय सेना के जिन वीर जवानों ने मातृभूमि के लिये अपने प्राण गंवाए, उनका नाम हमेशा स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा। भारतीय सेना के उन जाबाजों के नाम निम्न तरह से हैं।
शहीदों के नाम और शहर
यह भी पढ़ें |
Face-off with China: शहीदों के अंतिम दर्शन को देश भर में उमड़ रही भीड़, नम आंखों से श्रद्धांजलि
1. कर्नल संतोष बाबू, हैदराबाद
2. सब. नुदूराम सोरेन, मयूरभंज
3. सब. मंदीप सिंह, पटियाला
4. सब. सतनाम सिंह, गुरदासपुर
5. हवलदार के. पलानी, मदुरै
6. हवलदार सुनील कुमार, पटना
7. हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ
8. दीपक कुमार, रीवा
9. सिपाही राजेश ओरंग, बीरभूम
10. सिपाही कुंदन कुमार, साहिबगंज
11. सिपाही गणेश राम, कांकेर
12. सिपाही चंद्रकांत प्रधान, कंधामल
13. सिपाही अंकुश, हमीरपुर
14. सिपाही गुरबिंदर, संगरूर
15. सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा
16. सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर
17. सिपाही कुंदन कुमार, सहरसा
18. सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर
20. सिपाही गणेश हंसदा, ईस्ट सिंघभूमि
शहीदों की लिस्ट में देश के अलग-अलग देश के अलग-अलग हिस्सों से जवान शामिल हैं। शहीदों का रैंक और शहर जआदि की जानकारी के लिये निम्न लिस्ट देखें।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: चीनी हमले में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद पीएम मोदी का बयान आया सामने
गौरतलब है कि इस घटना में चीन का भी एक कमांडिंग अफसर मारा गया है, जो कि चीनी सेना की अगुवाई कर रहा था। इसके अलावा चीन के करीब 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए हैं। बुधवार सुबह बॉर्डर के पास से बड़ी संख्या में एम्बुलेंस, स्ट्रेचर पर घायल और मृत चीनी सैनिकों को ले जाया गया।