गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चरखा चलाकर राष्ट्रपिता को किया याद..

डीएन संवाददाता

दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम नरेंन्द्र मोदी अहमदाबाद स्थित महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में पहुंचे। वहां उन्होनें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को चरखा चलाकर याद किया।

चरखा चलाते पीएम मोदी
चरखा चलाते पीएम मोदी


गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार गुरूवार को गुजरात पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में सबसे पहले अहमदाबाद स्थित महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में पहुंचे। यहां पर सबसे पहले उन्होंने चरखा चलाकर सूत काता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया।

यह भी पढ़ें: 4 जुलाई को इज़राइल दौरे पर रवाना होंगे पीएम नरेंद्र मोदी..

यह भी पढ़ें | '1000 रुपये के नोट लाने की कोई योजना नहीं'

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से जुड़ी खास बातें..

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: गधे रंग देखकर वफादारी नहीं करते

साथ ही आश्रम में स्थापित किए गए महात्मा गांधी के नए स्केच का अनावरण भी किया। बता दें साबरमती आश्रम के 100 साल पूरे होने के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है जिसमें प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने भी शिरकत की। वहीं पीएम मोदी ने श्रीमद रामचंद्रा की 150वीं जयंती के मौके पर नए डाक टिकट और स्मारक सिक्कों का उद्घाटन भी किया। इसके बाद मोदी ने यहां वृक्षारोपण किया।










संबंधित समाचार