दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 560-590 रुपये प्रति शेयर

डीएन ब्यूरो

वाहन कलपुर्जा विनिर्माता दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स ने अपने 412 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 560 से 590 रुपये प्रति शेयर तय किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: वाहन कलपुर्जा विनिर्माता दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स ने अपने 412 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 560 से 590 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, कंपनी का आईपीओ एक मार्च को खुलकर तीन मार्च को बंद होगा। एंकर निवेशक 28 फरवरी को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।

कंपनी ने कहा कि आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के निवेशक और अन्य शेयरधारक 39.34 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। निर्गम का 75 प्रतिशत हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों तथा शेष 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होगा।

निवेशक कम से कम 25 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।










संबंधित समाचार